बिलासपुर जोन में 14.3 KM तीसरी लाइन तैयार, अनूपपुर से कटनी तक लाइन बिछाने का चल रहा काम..

क्षेत्रीय

बिलासपुर रेलवे जोन के अनूपपुर-कटनी स्टेशनों के मध्य 165.52 किमी विद्युतीकृत तीसरी लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने 16 मार्च तक मेगा ब्लॉक लिया था, वह रेलवे लाइन अभी केवल 14.3 किमी ही विद्युतीकृत हो पाई है। अभी कई चरणों में काम चलेगा, इसलिए इस लाइन पर अभी और ब्लॉक लगने से इनकार नहीं किया जा सकता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-कटनी स्टेशनों को तैयार किया जा रहा है। रेलवे के सेफ्टी आयुक्त ने इस रेलवे लाइन का जायजा लिया। सिंहपुर-शहडोल-बधवाबारा स्टेशनों के बीच 14.3 किमी विद्युतीकृत नई तीसरी लाइन तैयार हो गई है। उन्होंने स्पेशल निरीक्षण दल के साथ विशेष गाड़ी से सिंहपुर स्टेशन पहुंचे। सिंहपुर स्टेशन में उन्होंने पेनल रूम, स्टेशन तथा सम्पूर्ण यार्ड का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने सिंहपुर-शहडोल-बधवाबारा नई लाइन का मोटर ट्राली निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंटरलॉकिंग, क्रासिंग, पाइंट, कर्व, ब्रिज, फाटक, ओएचई लाइन सिग्नलिंग उपकरण के साथ परिचालन एवं संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं को देखा।