दहेज प्रथा को बढ़ावा दे रहा अक्षय कुमार का यह ऐड, ट्विटर पर ट्रोलिंग

मनोरंजन

Akshay kumar controversial Ad video : हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वविटर हैंडल से रोड सेफ्टी पर बेस्ड एक ऐड को शेयर भी किया है। इस ऐड वीडियो में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। ये ऐड मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे ऑफ इंडिया (MORTH) ने जारी किया है। लेकिन नितिन गडकरी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस ऐड की जमकर आलोचना हो रही है। जानें आखिर क्या है इसकी वजह…

रोड सेफ्टी पर बेस्ड है ये ऐड
बता दें सरकार ने लोगों में 6 एयरबैग्स को लेकर जागरुकता लाने के लिए अक्षय कुमार के साथ एक TVC ऐड जारी किया है। नितिन गडकरी ने अपने ट्वविटर हैंडल से इस ऐड को शेयर करते हुए लिखा- ‘6 एयरबैग वाले गाड़ी से सफर कर जिंदगी को सुरक्षित बनाएं।’6 एयरबैग को लेकर जो TVC ऐड बनाया गया है उसमें अक्षय कुमार ट्रैफिक पुलिस वाले की भूमिका में है। ऐड एक लड़की की शादी की विदाई को दिखा रहा है। जिसमें लड़की पिता द्वारा गिफ्ट में दी गई कार के अंदर बैठकर रो रही है। ऐसे में अक्षय कुमार आते हैं और वो पिता को बताते हैं कि इस गाड़ी में 6 एयरबैग नहीं। ऐसे में बेटी रोएगी नहीं तो क्या हंसेगी। इसके बाद पिता उसे 6 एयरबैग वाली गाड़ी गिफ्ट करता है और बेटी हंसने लगती है। ऐड के बीच में ग्राफिक की मदद से 6 एयरबैग की एक्सीडेंट के वक्त अहमियत को भी समझाया गया है।

आखिर क्या दिखा जा रहा है अक्षय की इस ऐड में जिसकी हो रही है आलोचना
अब खबर ये है कि जागरुकता लाने के लिए बनाए गए इस ऐड के वीडियो कंटेंट में दहेज प्रथा के प्रचनलन को बढ़ावा देने की बात कही जा रही है। सोशल मीडिया पर कई दिग्गज और यूजर्स MORTH की ओर से जारी किए गए वीडियो कंटेंट की कड़ी आलोचना करते हुए नितिन गडकरी पर दहेज प्रथा को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं। चूंकि ऐड में दिखाया गया है लड़की मायके से 2 एयरबैग वाली गाड़ी ले जा रही है और फिर अक्षय दो नहीं 6 एयरबैग्स वाली गाड़ी लेने के लिए लड़की के पिता पर जोर ड़ालते नजर आ रहे हैं। तो आलोचकों ने इस वीडियो का आंकलन एक बेटी के पिता पर दहेज के दवाब के तौर किया है।

कुछ और कंटेंट नहीं मिला ऐड के लिए
अक्षय के इस ऐड को लेकर आलोचकों का कहना है कि इस तरह का ऐड कौन बनाता है। इस ऐड को ‘समस्याग्रस्त’ बताते हुए, शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने आश्चर्य जताते हुए लिखा है, ऐसे क्रिएटिव कौन पास करता है जो ‘दहेज की बुराई और आपराधिक कृत्य को बढ़ावा देते हैं।’ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह एक प्रोब्लमैटिक ऐड है। ऐसे क्रिएटिव कौन पास करता है? क्या सरकार कार के सुरक्षा पहलू को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च कर रही है या इस विज्ञापन के माध्यम से दहेज की बुराई और आपराधिक कृत्य को बढ़ावा दे रही है?’ यही नहीं तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा- यह देखकर बहुत खराब लग रहा है कि आखिर भारत सरकार की और से आधिकारिक तौर पर दहेज को बढ़ावा दिया जा रहा है।’

यूजर्स ऐसे कर रहे आलोचना
इस ऐड के कंटेंट को ट्रोल कर रहे एक अन्य यूजर ने इस ऐड पर सवाल खड़े करते हुए पूछा है, ‘इस ऐड ने पूरी तरह से प्लॉट खो दिया। क्या यह ऐसी शादी दिखाई गई है जिसमें दुल्हन को दहेज में 6 एयरबैग बाली कार को ले जाना चाहिए? क्या है? ये सरकारी विज्ञापन इतने बचकाने और गलत कल्पना वाले हैं। वे सुरक्षा के बारे में किसी अन्य तरीके से बात नहीं कर सकते थे? एक और यूजर ने लिखा- ‘केवल भारत में ही सरकार टैक्स पेयर का पैसा एक दहेज जैसे दंडनीय अपराध को बढ़ावा देने वाले ऐड कैंपेन बनाने के लिए खर्च करेगी’