पांच लोगों का परिवार 14 महीने के अनोखे वर्ल्ड टूर पर निकला है, इस टूर में परिवार के सदस्य ही सिंगल इंजन प्लेन को उड़ा रहे हैं. प्लेन भी इसी परिवार का है. इस परिवार ने अपने सफर की शुरुआत जून के महीने में की थी. अब तक परिवार बहामास, डोमिनिक रिपब्लिक, यूएस वर्जिन आईलैंड और अर्जेंटीना घूम चुका है.
SWINS के मुताबिक, इस परिवार में 59 साल के इयान, उनकी पत्नी 58 साल की मिशेल के साथ ही उनके बच्चे समांथा (21), सिडनी (18), क्रिस्टोफर (15) शामिल हैं. परिवार अब तक 27 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा कर चुका है. 12 देशों में यात्रा के दौरान प्लेन लैंड भी किया है.
इयान पेशे से रियल एस्टेट डेवलपर हैं. SWINS ने अपने यूट्यूब चैनल पर उनकी अब तक की यात्रा के वीडियो को अपलोड किया है. वीडियो में दिख रहा है कि इयान इस प्लेन को उड़ा रहे हैं. एक जगह उनकी बेटी भी प्लेन उड़ा रही है. वहीं परिवार अपने अनोखे सफर की कहानी टिकटॉक पर भी डॉक्युमेंट कर रहा है.
वीडियो में इयान का परिवार अपना अनुभव भी बयां कर रहा है. सफर के दौरान इस परिवार को कई जगह मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. अर्जेंटीना में परिवार को ऐसी हवाई पट्टी मिली, जो मिट्टी से लथपथ थी.
हालांकि, इस सफर के दौरान वह दुनिया को अपने तरीके से देख रहे हैं. परिवार अर्जेंटीना में मौजूद इगुआजु वाटरफॉल्स (Iguazu waterfalls) भी देखने पहुंचा. यहां कुल मिलाकर 275 झरने हैं.
परिवार ने टिकटॉक वीडियो में यह भी बताया कि उनकी सबसे लंबी फ्लाइट बोआ विस्टा (ब्राजील) से मनाउस (ब्राजील) के बीच थी. जिसे तय करने में उन्हें 3 घंटे 52 मिनट का समय लगा.
वीडियो के माध्यम से परिवार ने यह भी बताया कि सबसे ज्यादा कठिनाई फ्लाइट उड़ाते हुए बदलते हुए मौसम के कारण होती है.
इमरजेंसी के लिए की है सारी तैयारी!
इस वीडियो में यह भी दिखाया गया कि एयर ट्रैवल पर निकला परिवार इमरजेंसी की स्थिति को देखते हुए अपने साथ ‘जंगल सर्वाइवल गियर’ लेकर भी चल रहा है. चूंकि प्लेन सिंगल इंजन वाला है, ऐसे में कभी भी कोई अप्रिय स्थिति बन सकती है. इसके अलावा पर्सनल लोकेटर बीकन (Personal locator beacon) भी लेकर चल रहा है. वहीं सेटेलाइट कम्युनिकेशन इक्वीपमेंट भी इस प्लेन में परिवार के साथ मौजूद हैं.