रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पालतू कुत्तों पर एसिड से अटैक करने का मामला सामने आया है। बता दे कि सदर बाजार में एक युवक ने 5 कुत्तों पर एसिड डाल दिया, जिसके बाद कुत्तों के चेहरे और शरीर के अंग गल गए।
बताया जा रहा है कि एसिड से अटैक किए गए सभी जानवरों के हालत गंभीर है। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया जिसके बाद आरोपी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी सैनूर मलिक के खिलाफ मामला दर्ज दर्ज कर लिया है।
दिल दहला देने वाली घटना!
इस युवक ने रायपुर के सदर बाज़ार में 05 कुत्तों पर एसिड अटैक किया जिससे 02 कुत्तों की संभवतः मौत हो गई है (दोनों ग़ायब हैं) और 03 गम्भीर रुप से घायल हैं …
एसिड से कुत्तों के चेहरे और शरीर का अंग पूरी तरह गल गया है…@RaipurPoliceCG @Manekagandhibjp pic.twitter.com/lR9wmSv3KE
— Dr. Awadhesh Mishra (@AwadheshMishra_) August 25, 2022