बंदर अक्सर टेढ़ी मेढ़ी हरकतें करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो चर्चा में है उसमें बंदर उछलता कूदता नहीं बल्कि एक इंसान की तरह सीधे खड़े होकर दौड़ता नजर आ रहा है। ये वीडियो वाकई इतना अनोखा है आप भी देखकर हैरान हो जाएंगे। ये बंदर किसी एथलीट की तरह दौड़ लगाता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
View this post on Instagram
वायरल हो रही बंदर की इस वीडियो में आप देख देख सकते हैं कि पानी के किनारे सड़क पर एक बंदर तेजी से दौड़ता दिख रहा है। सबसे खास बात है कि बंदर चार नहीं बल्कि दो पैरों के सहारे किसी इंसान की तरह तेजी से दौड़ता हुआ नजर रहा है। दौड़ता हुआ यह बंदर किसी स्पोर्ट्समैन की तरह लग रहा है। हालांकि ये बंदर दौड़ते हुए कहां जा रहा है ये नहीं पता चल पाया है। दौड़ते दौड़ते ही बंदर साइड में लगी रेलिंग पर चढ़ जाता है और कूदता हुआ आगे निकल जाता है।
बंदर को ऐसे दौड़ते हुए देख किसी शख्स ने वीडियो शूट कर ली जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अब लोग जमकर इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो को काफी तादाद में लोग देख चुके हैं। काफी संख्या में लोगों ने वीडियो को पसंद भी किया है। अगर आप भी इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।