बीते दिनों मेट्रो में यात्रियों के रील बनाने और डांस करने जैसी कई खबरें आईं थी. दिल्ली मेट्रो ने इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की थी. इस बीच दक्षिण भारत की कोच्चि मेट्रो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मेट्रो रेल का स्टाफ खुद डांस करता दिख रहा है.
वायरल हुए वीडियो में कोच्चि मेट्रो स्टाफ की यूनिफॉर्म में एक महिला रुकी हुई मेट्रो के बाहर तमिल फिल्म ‘दसरा’ के गाने ‘मेनारू वेटी कट्टी’ पर डांस कर रही है. इतने में मेट्रो के अंदर से कोच्चि मेट्रो का दूसरा स्टाफ स्टाइल से निकलकर आता है और वह महिला स्टाफ के साथ डांस करने लगता है. दोनों ऐसा शानदार डांस करते हैं मानो किसी मंच पर हों.
View this post on Instagram
कोच्चि मेट्रो ने इस रील के साथ कैप्शन में लिखा है- हम कभी ट्रेंड मिस नहीं करते. लोगों को मेट्रो स्टाफ का ये डांस खूब पसंद आ रहा है. लोग इसपर शानदार कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो पर लोग प्यारे इमोजी बना रहे हैं और कह रहे हैं कि काम के बीच ऐसे डांस से स्ट्रैस जरूर कम होता होगा. एक यूजर ने लिखा- इनकी एनर्जी कितनी जबरदस्त है.
हालांकि इधर दिल्ली मेट्रो ने हाल में एक एडवाइजरी जारी कर मेट्रो में डांस, म्यूजिक या शांति से यात्रा के अलावा कुछ भी और करने को लेकर हिदायत दी थी. दिल्ली मेट्रो ने लिखा था- ट्रैवल कीजिए ट्रबल नहीं. साथ ही एक तस्वीर के साथ मजेदार अंदाज में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि आपके डांस से मेट्रो यात्रियों के ऊपर कितना असर पड़ता है. DMRC द्वारा शेयर की गई तस्वीर में इंसान के मस्तिष्क में माइग्रेन, हाइपरटेंशन और स्ट्रेस लेवल को लाल रंग से दर्शाया गया है. आखिर में सबसे खराब स्थिति (मेट्रो में किसी को डांस करते देखना) को दिखाया गया है. DMRC के इस ट्वीट को 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इसपर रिएक्ट भी किया है.