हिमाचल-उत्तराखंड में हजारों टूरिस्ट फंसे, 300 से ज्यादा सड़कें बंद…

राष्ट्रीय

देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. पहाड़ों पर बारिश अपने साथ आफत लेकर आई है. हिमाचल प्रदेश में सोमवार को फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया, जिससे सैकड़ों यात्री मंडी में ही फंस गए. लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड के चलते 70 किलोमीटर लंबा मंडी-पंडोह-कुल्लू मार्ग पूरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं, उत्तराखंड में भी लगातार बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हुआ, जिससे कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं, जबकि गंगा सहित कई नदियों में जलस्तर बढ़ गया है l

हिमाचल-उत्तराखंड में 300 से ज्यादा सड़कें ब्लॉक
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते करीब-करीब 300 सड़कें बंद कर दी गई हैं और उत्तराखंड में करीब 43 सड़कें बंद हैं. इसी को देखते हुए सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि अगर मौसम खराब है तो अपनी यात्रा रोक दें और मौसम विभाग के पूर्वानुमान का पालन करें. वहीं, हिमाचल में 140 पावर ट्रांसफॉर्मर बाधित हुए. भारी बारिश के कारण मंडी शहर से लगभग 40 किमी दूर औट के पास पंडोह-कुल्लू मार्ग पर खोतिनल्ला में अचानक बाढ़ आ गई और यात्री रविवार शाम से ही वहां फंसे हुए हैं. मंडी प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि लैंडस्लाइड के चलते ब्लॉक हुआ मंडी-कुल्लू मार्ग वाया कटोला लगभग 20 घंटे बाद खोला गया और छोटे वाहनों को अब इससे भेजा जा रहा है l

हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 28 और 29 जून के लिए मौसम विभाग ने गरज के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार को सोलन और हमीरपुर जिलों में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई और शिमला, मंडी और कुल्लू में भारी बारिश से दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही, फसलें, घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, हमीरपुर और शिमला जिलों में एक-एक व्यक्ति बाढ़ के पानी में डूब गया. साथ ही, बारिश से 11 घरों और कई वाहनों के साथ-साथ चार गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है l