उत्तरप्रदेश : कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल प्रशासन को धमकी भरे ई-मेल मिलने से खलबली मच गई है। सोमवार को एक स्कूल को ईमेल पहुंचा जिसके बाद पूरे परिसर को बम निरोधक दस्ते से चेक कराया गया। इस बीच मंगलवार को नौ और स्कूलों को धमकी मिली है। डीसीपी साउथ ने बताया कि सोमवार को केडीएमए स्कूल को धमकी भरा ई-मेल आया था। इसकी जानकारी मिलते ही स्कूल परिसर की बम व डॉग स्क्वाड से जांच कराई गई। मंगलवार को गुलमोहर पब्लिक स्कूल में धमकी का ई-मेल आया है। बुधवार को स्कूल खुलने पर वहां की भी चेकिंग कराई जाएगी। डीसीपी सेंट्रल आरएस ने बताया कि कौशलपुरी के सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर की प्रिसिंपल को भी धमकी भरा ई-मेल आया है।
#BreakingNow: दिल्ली के बाद कानपुर में 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मेल के जरिए स्कूलों को मिली धमकी@rrakesh_pandey #Kanpur #BombThreat #UttarPradesh pic.twitter.com/YjbD9wjgaQ
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 15, 2024