उद्घाटन से पहले अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

राष्ट्रीय

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण चल रहा है. इस बीच एक धमकी भरे कॉल ने पुलिस की नींद उड़ा दी. कॉल करने वाले ने कहा कि जल्द ही राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा. ये सुनते ही पुलिस-प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन जांच कराई गई तो पता चला कि धमकी देने वाला एक नाबालिग छात्र है. फिलहाल, पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस की जांच में मालूम हुआ है कि धमकी देने वाला 14 वर्षीय लड़का बरेली का रहने वाला है. वो आठवीं का छात्र है. उसने पुलिस के 112 कंट्रोल रूम पर फोन कर अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने के धमकी दी थी. पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसने यूट्यूब पर देखा था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है इसलिए उसने शरारतन कंट्रोल रूम पर फोन किया था.

गौरतलब है कि जैसे पुलिस कंट्रोल में धमकी वाली कॉल आई विभाग में हड़कंप मच गया. इस फोन कॉल ने पूरे राज्य की पुलिस की नींद उडा दी. क्योंकि एक नाबालिग छात्र ने पुलिस के 112 कंट्रोल रूम पर फोन करके धमकी दी कि जल्द ही श्रीराम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा. यह सुनते ही कंट्रोल रूम पर मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए और लखनऊ से लेकर अयोध्या तक फोन घनघनाने शुरू हो गए.