सलमान खान को धमकी देने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। 20 वर्षीय युवक की पहचान गुरफान खान के रूप में हुई है, जिसे जीशान सिद्दीकी को फोन कर सलमान खान को धमकी देने के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि हालांकि युवक ने सीधे तौर पर पैसे की मांग नहीं की थी, परंतु उसका इरादा इस धमकी के माध्यम से पैसे हासिल करना ही था। मुंबई पुलिस ने नोएडा पहुंचकर युवक को गिरफ्तार करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि गुरफान ने एक प्लान के तहत यह धमकी भरा फोन किया था, जिसमें उसने सलमान खान के लिए धमकी देने की बात कही थी। पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए उस तक पहुंच बनाई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, धमकी देने वाले युवक का उद्देश्य पैसे की उगाही करना था। उसने सीधे तौर पर पैसे की मांग तो नहीं की, लेकिन उसकी मंशा कुछ इसी तरह की थी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी ने धमकी को एक बहाना बनाया ताकि सलमान खान से वह पैसे प्राप्त कर सके। इस मामले में जांच अभी भी जारी है और पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या इसके पीछे और भी कोई वजह थी।
पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार किया, धमकी भरे फोन के बाद से पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है।
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को नोएडा से गिरफ्तार।
युवक का नाम गुफरान खान है। गुफरान बरेली का रहने वाला बताया जा रहा है। #babasiddhique #ZeeshanSiddique #SalmanKhan #LawrenceBishnoiGang pic.twitter.com/wENyNLGoCB
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) October 29, 2024