मुंबई में एक बार फिर से 26/11 की तरह आतंकी हमला करने की धमकी को लेकर मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने आज (शनिवार, 20 अगस्त) प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. उन्होंने कहा, ‘कल रात को 11.45 बजे मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रुम के एक मोबाइल नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया. प्राथमिक जांच में यह नंबर पाकिस्तान का पाया गया है. हमने रात भर इसकी जांच की. इसमें 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी दी गई है. इस बारे में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू है. इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच की तरफ से की जा रही है.’
पुलिस कमिश्नर ने अपनी पीसी में कहा, ‘हम महाराष्ट्र एटीएस और अन्य एजेंसी से संपर्क में हैं. मैं सभी मुंबई के नागरिकों को यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि मुंबई पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से देख रही है. हम ऐसे किसी भी मामले को लाइटली नहीं लेते हैं. हम मुंबई की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे. मुंबई की सुरक्षा में मुंबई पुलिस सक्षम है. दो दिनों से सुरक्षा वैसे भी बढाई गयी थी और मैं आपको आश्वस्त करता हू कि जैसा इनपुट आता है, उसके आधार पर जो भी जरूरी कदम होंगे, हम उठाएंगे.’