एक परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर, बाप-बेटी की मौत, मां की हालत गंभीर

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है. वारदात जानकीपुरम में हुई है. बताया जा रहा है कि मां, पिता और उनकी बेटी ने जहर खा लिया है. इलाज के दौरान ट्रामा में बाप और बेटी की मौत हो गई, जबकि मां का इलाज जारी है. मौके पर पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद है. अभी वजह साफ नहीं हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नलकूप विभाग में जेई के पद पर तैनात शैलेंद्र कुमार (45 वर्षीय) ने अपनी पत्नी गीता (40 वर्षीय) और बेटी प्राची (17 वर्षीय) के साथ जहर खा लिया. आनन-फानन में तीनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां शैलेंद्र और प्राची की मौत हो गई, जबकि गीता की हालत गंभीर है. जहर खाने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है.