मां की आंखों में मिर्ची झोंक हाथों से छीन ले गए कलेजे का टुकड़ा…

राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश में गुरुवार सुबह सरेराह एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया. मां की आंखों में मिर्ची झोंक बदमाश हाथों से 6 साल के बच्चे को छीन ले गए. किडनैपिंग की घटना CCTV कैमरे में हुई कैद हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने अपहृत बच्चे की तलाश शुरू कर दी है. उधर, ग्वालियर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ने अगवा बच्चे की जानकारी देने वाले को ₹30,000 की इनाम देने का ऐलान किया है बेटे के अपहरण की खबर लगते ही कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग दौड़े दौड़े आए और पुलिस को सूचना दी. शहर में दिनदहाड़े किडनैपिंग की खबर लगते ही मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची. आनन-फानन में पुलिस ने बदमाशों की शहर में नाकेबंदी करवाई. ग्वालियर रेंज IG ने अगवा बच्चे की जानकारी देने वाले को ₹30,000 इनाम देने का ऐलान किया है. पुलिस ने बच्चे के परिजनों से 4 घंटे का समय मांगा है. हालांकि, बच्चे को अगवा कर ले गए बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है. सरेराह बच्चे को अगवा करने के विरोध में मुरार इलाके में व्यापारियों अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए हैं. इस वारदात से व्यथित स्थानीय व्यापारियों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया है. उधर, पुलिस सरगर्मी से अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है.