आंधी-तूफान, झमाझम बारिश… दिल्ली के मौसम पर अगले 72 घंटे के लिए जानिए क्या आया अलर्ट

राष्ट्रीय

देश की राजधानी नई दिल्ली में मौसम की आंख-मिचौली जारी है. आज सुबह दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में धूप खिली थी, लेकिन अब एक बार फिर आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं. वहीं, इस बीच तापमान की बात करें तो नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, नई दिल्ली में आज (सोमवार) को भी गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्लीवासियों को अगले पांच से छह दिन तक हीटवेव से राहत रहेगी. वहीं, दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश दिल्ली के तापमान को कम रखेगी. दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली के कुछ इलाकों में आज यानी सोमवार और मंगलवार को तेज हवाएं चलने के साथ बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. वहीं, 04 जून तक नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे दर्ज किया जाएगा. बता दें, सफदरजंग वेधशाला ने इस सीजन एक भी हीटवेव वाला दिन दर्ज नहीं किया है.

नई दिल्ली के अगले 72 घंटे के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल यानी 30 मई को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल भी नई दिल्ली में गरज के साथ बारिश का पूर्वनुमान है. वहीं, 31 मई को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 31 मई को नई दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे.

मौसम विभाग की मानें तो 01 और 02 जून को भी नई दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं, अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री दर्ज किया जाएगा. 03 और 04 जून के दौरान नई दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

नोएडा-गाजियाबाद के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज तेज हवाएं चलने के साथ गरज और बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. IMD की मानें तो 31 मई तक गाजियाबाद में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, नोएडा की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नोएडा में आज और कल बारिश का पूर्वानुमान है. कल यानी 30 मई को अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.