पन्ना में बाघ की रैंप वॉक, बारिश के बीच सड़क पर यूं टहला जैसे कोई मॉडल… Video

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मानसून की रिमझिम फुहारों के बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने राह चलते लोगों को हैरानी और डर के बीच एक अलग ही अनुभव दिया. यह घटना एनएमडीसी मझगवां रोड की है, जहां शाम के समय एक बाघ पत्थरों की बाउंड्री वॉल पर चहलकदमी करता दिखाई दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बाघ इस अंदाज में बाउंड्री वॉल पर टहल रहा था जैसे कोई मॉडल रैंप पर वॉक कर रहा हो. यह नजारा कुछ देर तक चलता रहा और फिर अचानक बाघ बाउंड्री से छलांग लगाकर सड़क पर आ गया. उसने बिना किसी डर या हड़बड़ी के सड़क पार की और जंगल की ओर निकल गया. इस दौरान कुछ लोग वहां मौजूद थे जो इस अविश्वसनीय दृश्य को देख कर स्तब्ध रह गए. डर के बावजूद, कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो आम लोगों और वन्यजीव प्रेमियों दोनों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की नजदीकी मुठभेड़ खतरनाक हो सकती है. राहगीर बाघ के बेहद करीब पहुंच गए थे, जो किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *