कान्हा टाइगर रिजर्व से बाघ बाढ़ में बहा… मंडला में बंजर नदी के किनारे रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी

मध्यप्रदेश : मंडला जिले में कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की जोन से एक बाघ बाढ़ में बह गया है। बंजर नदी में बहते हुए बाघ को देखा गया। इसकी सूचना मिलते ही पार्क प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई की। वीडियो के सामने आने के बाद से कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम अलर्ट मोड पर है. बाघ को बरामद करने के लिए बंजर नदी के घाटों के पास कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम मौजूद है. वहीं दूसरी ओर वन विभाग की टीम भी बाघ की तलाश में जुट गई है.वहीं सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम ने बंजर नदी में बाघ की सर्चिंग शुरू कर दी है