CG NEWS : कानन पेंडारी में बाघिन ने जू-कीपर पर किया हमला, दाहिना हाथ बुरी तरह जख्मी

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर के कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में बाघिन आनंदी ने नाइट ड्यूटी पर तैनात जू-कीपर आशीष कौशिक पर हमला कर दिया। जिससे उसका हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया है। घटना शनिवार की शाम करीब 7 बजे की है। बाघिन ने भोजन पानी की जांच के लिए पहुंचे जू-कीपर पर हमला किया. हमले में जू-कीपर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सिम्स मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में शाम अंधेरा होने के बाद बाघिन आनंदी ने जू- कीपर आशीष कौशिक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के दौरान बाघिन ने जू-कीपर के हाथों को बुरी तरह से नोच डाला। घायल आशीष कौशिक को तुरंत इलाज के लिए सिम्स ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। कानन जू के प्रभारी एसके नाग ने बताया कि शाम 7 बजे के आसपास गेटकीपर आशीष नाइट ड्यूटी पर था। इस दौरान यह घटना हुई, सिम्स अस्पताल में उनका उपचार जारी है।