गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में भाभी ने ही छेड़छाड़ से तंग आकर अपने देवर को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया था। 25 दिसंबर को मरवाही थाना क्षेत्र के देवगवां गांव में बावर्ची गजरूप यादव की खून से लथपथ लाश घर के बरामदे में मिली थी। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी का खुलासा करते हुए आरोपी भाभी को गिरफ्तार कर लिया है।