संदेशखाली में यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे शाहजहां शेख को टीएमसी से 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. ये जानकारी पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने दी है. इससे पहले शाहजहां शेख को आज तड़के गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. 55 दिनों से फरार शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया गया था. शेख पर यौन उत्पीड़न एवं जमीन हड़पने का आरोप है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा था कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) या पश्चिम बंगाल पुलिस शेख को गिरफ्तार कर सकती है. इसके 24 घंटे के भीतर ही शेख को हिरासत में ले लिया गया.
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि अदालत के निर्देश के बाद ही गिरफ्तारी संभव हुई, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे पूर्व नियोजित करार दिया है.
पुलिस ने बताया कि शेख को कथित राशन घोटाला मामले में पांच जनवरी को उसके घर पर छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले के संबंध में नजात थाने में दर्ज दो मामलों में गिरफ्तार किया गया है.
पश्चिम बंगाल: शेख़ शाहजहाँ को टीएमसी ने किया निष्कासित, 6 साल के लिए पार्टी से किया सस्पेंड#Sandeshkali #TMC #SheikhShahjahan #MamtaBanerjee #WestBengal #DerekOBrien #VistaarNews pic.twitter.com/hns6YZwjJp
— Vistaar News (@VistaarNews) February 29, 2024