यूपी के हमीरपुर जिले में पारिवारिक झगड़े में महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर मोहल्ले वालों और पुलिस को जमकर परेशान किया. महिला अपने घर के दूसरी मंजिल के छज्जे में चढ़ गई और कूदने की कोशिश करने लगी. महिला को छज्जे पर चढ़ा देख हर किसी की सांसें थम गईं. तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. कड़ी मशक्कत के बाद महिला को नीचे उतारा गया. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
सिकंदरपुरा मोहल्ले की रहने वाली संगीता का कहना है कि उसका एक चार साल का बेटा है. ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते हैं और घर से निकाल रहे हैं. वो मजदूरी कर अपना और बेटा का भरण पोषण कर रही है. रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर वो अपने बेटे के साथ घर के छज्जे पर चढ़ गई और कूदने का प्रयास करने लगी.
महिला का यह हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग 40 मिनट तक चला. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इमारत की छत पर चढ़ी और उसके सामने सास को हिरासत में लेकर कोतवाली की जीप में बैठाया, फिर वो नीचे उतरी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस महिला और उसकी सास के अलावा पति को भी थाने ले गई.
राठ थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत दर्ज कर ली है. उसका उत्पीड़न करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.