आज भारत की चैंपियंस-ट्रॉफी जीत को 10 साल पूरे…

राष्ट्रीय

आज ही के दिन 2013 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। बारिश से बाधित रोमांचक फाइनल मुकाबले को भारत ने 5 रन से जीता था। इस जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी तीन अलग-अलग ICC टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बने। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।

2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीत भारत की ICC टूर्नामेंट में आखिरी ट्रॉफी साबित हुई। इस जीत के बाद भारत ने धोनी की कप्तानी में 3, विराट कोहली की कप्तानी में 4 और रोहित शर्मा की कप्तानी में 2 ICC टूर्नामेंट खेले। 8 बार टीम नॉकआउट स्टेज और 4 बार फाइनल में भी पहुंची, लेकिन ट्रॉफी हाथ नहीं आई।

बारिश ने ओवर्स घटाए
6 जून 2013 से 8 टीमों के बीच शुरू हुई चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 23 जून को खेला गया। भारत और मेजबान इंग्लैंड अपने-अपने ग्रुप में टॉप कर और सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंची। इंग्लैंड का मौसम वैसे ही बारिश के कारण बदनाम है, इस टूर्नामेंट में भी बारिश ने खलल डाला। यहां तक कि बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर फाइनल में भी बारिश आ गई। जिस कारण 50-50 ओवर के मैच को 20-20 ओवर का करना पड़ा।