मुंबई: मायानगरी मुंबई में आज अजित पवार और शरद पवार द्वारा अहम बैठक बुलाई गयी थी। एक तरफ जहां अजित पवार ने शरद पवार पर जमकर निशाना साधा। उनकी उम्र से लेकर राजनीतिक महत्वाकांक्षा और रिटायरमेंट तक की बात की। वहीं समर्थन में जुटे सभी 32 विधायकों को मुंबई के ताज होटल में ले जाकर एक साथ सुरक्षित रखवा दिया है। दूसरी तरफ अजित पवार के चाचा शरद पवार ने भी वाईबी चव्हाण सेंटर से वहां मौजूद तमाम समर्थकों को संबोधित किया। शरद पवार ने कहा महाराष्ट्र में फ़िलहाल जो कुछ भी हो रहा है। उसे पूरा देश देख रहा है। शरद पवार ने कहा कि आज की बैठक एक प्रकार से ऐतिहासिक बैठक है। जिसकी पूरे देश में चर्चा है। 23 साल पहले अस्तित्व में आई एनसीपी राज्य के कोने कोने तक पहुंची है। हमने नए नेता तैयार किये, मन में यही ध्यान था कि महाराष्ट्र की हालत कैसे सूधरे और राज्य का विकास हो।
आज जनता और सरकार के बीच में संवाद खत्म हो गया है। अगर जनता को कुछ गलत लग रहा है तो उसे बदलने का काम करना चाहिए। एनसीपी चीफ शरद पवार ने भतीजे अजित पवार को इस पूरे मुद्दे पर बातचीत का न्योता दिया है। अब देखना होगा कि अजित पवार बातचीत के लिए आएंगे
शिवसेना की तारीफ
शरद पवार ने कहा की शिवसेना का जो हिंदुत्व है वो हम सब के सामने दिखाई देता है। सभी जातियों को एक साथ लेकर चलने वाला हिंदुत्व है। बीजेपी का मात्र एक ही काम है कि वो समाज के अलग–अलग घटकों में समाज विघातक चीजों का निर्माण कर, दरार पैदा करना। जो चले गए हैं उनकी चिंता मत करिये। हम राज्य में एक बार फिर से अपना नया तरीके से अपना काम करेंगे। शरद पवार ने कहा कि जो भी आज बीजेपी के साथ गए हैं वह समझो खत्म हो गये। मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा। जो दिल्ली के इशारों पर कठपुतली की तरह नाच रहा हो। शरद पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा।