Sona Chandi Bhav:: सर्राफा बाजारों में मंगलवार को सोने-चांदी के हाजिर भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सोना जहां सोमवार के बंद भाव के मुकाबले सस्ते रेट पर खुला तो चांदी थोड़ी महंगी हो गई। कारोबार के अंत तक यही ट्रेंड चलता रहा।
मंगलवार को 24 कैरेट सोना 50566 रुपये पर खुला, जो सोमवार के बंद भाव से 297 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता था, लेकिन शाम को 187 रुपये गिरकर 50676 पर बंद हुआ। वहीं, चांदी जहां 839 रुपये चढ़कर 56776 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली, बाद में 1333 रुपये ऊपर 57270 के औसत रेट से बंद हुई।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 314 रुपये टूटा, चांदी 760 रुपये चमकी
रुपये में मजबूती के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 314 रुपये टूटकर 50,905 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,219 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 760 रुपये उछलकर 57,974 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,214 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
क्यों आई सोने में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली घटकर 1,723.60 डॉलर प्रति औंस रह गया, जो सोमवार को 1,723.70 डॉलर प्रति औंस था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 19.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। यह सोमवार को 19.77 डॉलर प्रति औंस पर थी। एचडीएफसी के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने की कीमतों में मजबूती के बावजूद रुपये की विनियम दर में तेजी से सर्राफा बाजार में 24 कैरट सोने की कीमत 314 रुपये प्रति दस ग्राम टूटी।”
वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा, “पिछले कुछ सत्रों में एक रैली के बाद सोने की कीमतों में मजबूती आई थी। डॉलर इंडेक्स और यूएस यील्ड्स में पिछले सत्र में दबाव देखने के साथ ही सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी के बाद गिरावट देखी गई। घरेलू मोर्चे पर कीमतें रुपये के दायरे में हो सकती हैं। 50,150 – 50,870 की उम्मीद की जा सकती है।”
अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5578 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 18738 रुपये सस्ती है।
इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 50473 रुपये पर है। वहीं, 22 कैरेट 46419, जबकि 18 कैरेट 38007 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29645 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।
जीएसटी समेत भाव
सोना-चांदी जिस रेट पर खुलते हैं, उससे कहीं अधिक दाम आपको देना पड़ता है। मसलन इसमें जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज तो जुड़ता ही है, साथ में ज्वेलर का मुनाफा भी ऐड होता है। ऐसे में आज आइए आपको बताते हैं कि जीएसटी औल ज्वेलर का एक अनुमानित मुनाफा जोड़ने के बाद आपको IBJA द्वारा जारी रेट से कितना अधिक चुकाना पड़ता है…
24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1520 रुपये जोड़ने के बाद इसका रेट 52196 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 58988 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 64886 रुपये में देगा।
जीएसटी समेत 23 कैरेट गोल्ड का भाव
23 कैरेट गोल्ड पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 57415 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। जबकि, 22 कैरेट सोने का भाव तीन फीसद GST के साथ यह 47811 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 52592 रुपये का पड़ेगा।
18 कैरेट गोल्ड की कीमत 3 फीसद GST के साथ 39147 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 43061 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव GST के साथ यह 30534 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33587 रुपये का पड़ेगा।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।