किलो में बिकने वाला टमाटर अब ग्राम में बिकने लगा है। करीब एक महीने पहले थोक मंडी में एक रुपये किलो के भाव पर भी जिसे, कोई नहीं पूछ रहा था, वह आज 200 रुपए किलो बिक रहा है। हरी मिर्च के तेवर भी अब तीखे हो गए हैं। टमाटर और मिर्च एक हो गए हैं। मिर्च के भाव भी 160 रुपये किलो हैं। सरकार के आंकड़ों की बात करें तो सबसे महंगा टमाटर रविवार को 133 रुपये किलो शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में था तो सबसे सस्ता 11 रुपये किलो लोहरदगा में।
अन्य सब्जियों के भाव की बात करें तो नेनुआ 50 से 60 रुपये, तरोई 40 से 60 रुपये, करेला 50-60 रुपये किलो पर पहुंच गए हैं। बैगन भी 60 रुपये पर अड़ा है। केवल आलू 15 और प्याज 25 रुपये प्रति किलो पर पड़ा है। कुशीनगर में रविवार को फुटकर बाजारों में भिंडी 50, परवल देशी 80 से 100, परवल चलानी 40 रुपये, लौकी 40 रुपये किलो बिकी।
दुर्ग-भिलाई में सामान्य सीजन में 18 से 20 हजार कैरेट (24 से 25 किलो) टमाटर पहुंचता है। इस समय करीब 2500 कैरेट पहुंच रहा है। ऐसे में थोक में ही टमाटर 2200 से 2300 रुपए कैरेट के हिसाब से बिक रहा है। यह टमाटर बाजार में पहुंचकर 100 से 110 रुपए किलो में बिक रहा है। बेहद सामान्य क्वालिटी का टमाटर भी 1600 से 2200 रुपए कैरेट में बिक रहा है।
इन शहरों में 120 और इससे ऊपर है टमाटर का रेट
शाहजहांपुर 133
चित्रकूट 130
अहमदनगर 123
रामनाथपुरम 122
बस्ती 120
धार 120
सिंगरौली 120
गोड्डा 120
नामची 120
इन शहरों में 20 रुपये किलो से नीचे है भाव
लोहरदगा 11
न्यूनतम मूल्य1 11
पुरुलिया 13
बांका 14
वैशाली 14
रामपुर 16
बुलंदशहर 16
कन्नौज 16
नवादा 16
शाहडोल 17
बारां 17
बहराइच 18
शामली 18
बालाघाट 18
देवघर 18
रामगढ़ 18
अंगुल 19
विश्वनाथ चराली 19