भोपाल : देश में करीब पिछले 2 महीनों से टमाटर के दाम ने आसमान छू रहे हैं। लगातार बढ़ रहे टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दामों से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच आज मध्यप्रदेश में भी टमाटर के दामों में इजाफा देखने को मिला है। आज भोपाल में टमाटर के दाम 200 से लेकर 240 रुपये किलो तक बिक रहा है।
गौरतलब है कि बीते जुलाई महीने के करीब हर दिन टमाटर की कीमतें नई ऊंचाइयां छू रही थीं, जिससे लोगों की रसोई से ये गायब हो गया था। रिटेल मार्केट्स में दिल्ली हो चंडीगढ़ हो या फिर उत्तराखंड ये 300 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गया था।
आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में हुई बारिश की वजह से किसानों के फसलों का भारी नुकसान हुआ है। जिसकी वजह से टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दामों में इजाफा देखने को मिला है। कयास लगाया जा रहा है कि सितंबर-अक्टूबर तक टमाटर के दामों कम हो जाएंगे।