कर्नाटक में 2.5 टन टमाटर से भरा ट्रक हाईजैक, हर्जाना मांगा, नहीं मिला तो ट्रक ले गए

राष्ट्रीय

कर्नाटक में ढाई टन टमाटर से भरा ट्रक हाईजैक कर लिया गया। घटना बेंगलुरु के करीब चिक्काजला में शनिवार को हुई। तीन लोगों ने एक किसान से रोड रेज के आरोप में पैसे हड़पने की कोशिश की। जब किसान ने पैसे नहीं दिए तो उसका ट्रक ही ले गए। पुलिस ने किसान की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि टमाटर 2.5 लाख से 3 लाख रुपए के थे।

पूरा मामला…
पुलिस ने बताया कि चित्रदुर्ग का किसान मल्लेश टमाटर लेकर कोलार जा रहा था। रास्ते में ट्रक एक कार से टकरा गया। कार का शीशा टूट गया था। कार में सवार 3 लोगों ने किसान और ड्राइवर को रोक लिया। आरोपियों ने दोनों को अपशब्द करे और हर्जाने में बहुत बड़ी रकम मांगी।

किसान के पास पैसे नहीं थे। उसने समझाने की कोशिश की पर आरोपियों ने ट्रक पर कब्जा कर लिया। पुलिस ने बताया, आरोपियों को पता था कि किसान के पास पैसे नहीं है। ऐसे में उन्होंने किसान को धक्का दिया और ट्रक लेकर भाग गए।