तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर में चीजें तोड़ने के मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. थिएटर में फिल्म ‘पुष्पा-2′ को दिखाये जाने के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के लिए न्याय की मांग को लेकर ‘उस्मानिया विश्वविद्यालय ज्वाइंट एक्शन कमेटी’ का सदस्य होने का दावा करने वाले लोगों के एक समूह ने रविवार को अल्लू अर्जुन के घर में फूलों के गमले और अन्य चीजें तोड़ दीं थी. कुछ प्रदर्शनकारी परिसर की दीवार पर चढ़कर घर के अंदर भी घुस गए और टमाटर फेंके. उन्होंने अल्लू अर्जुन के खिलाफ नारे लगाए और मृत महिला के परिवार के लिए एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की. बता दें यह एक्शन कमेटी तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिलाने के आंदोलन में सबसे आगे रही थी. प्रदर्शनकारियों के पास मौजूद एक तख्ती पर लिखा था, ‘‘फिल्में बनाकर करोड़ों रुपये कमाए जा रहे हैं, जबकि फिल्म देखने वाले मर रहे हैं.” कहा जा रहा है कि घटना के समय अल्लू अर्जुन घर पर नहीं थे. पुलिस ने बताया कि तोड़फोड़ के मद्देनजर अभिनेता के आवास पर पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है.
अल्लू अर्जुन के घर पर पत्थरबाजी..
जब आप ऊंचाइयों पर जाते हो तो ये सब होता है,अनेकों उदाहरण है.
खैर जो हुआ वो नियति था एक्टर हर परिस्थिति में परिवार के साथ खड़ा होने को कह रहा है…लेकिन ये जो हो रहा है ये यूंही नहीं हो रहा है. इसके पीछे कौन है सबको पता है #alluarjunarrested pic.twitter.com/NWO9xSY6Ih— Pratyush singh (@PratyushSinghKr) December 22, 2024
इस मामले पर अल्लू अर्जुन के पिता और फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद ने कहा कि वे संयम बरतना चाहेंगे और कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा, “आपने देखा है कि हमारे घर के बाहर क्या हुआ. लेकिन, यह हमारे लिए संयम बरतने का समय है. हमें इस समय इस सब पर प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए. पुलिस आई और उन्हें ले गई. उन्होंने मामला दर्ज किया. अगर कोई भी यहां कोई परेशानी पैदा करने के लिए आता है, तो पुलिस उसे ले जाने के लिए तैयार है. किसी को भी इस तरह की घटना को प्रोत्साहन नहीं देना चाहिये. हम इसपर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करेंगे. कानून अपना काम करेगा.”