एक लड़की, एक लड़के के साथ फर्स्ट डेट पर गई थी. लौटते वक्त लड़की को लगा कि लड़का उसे घर तक अपनी कार से ड्रॉप कर देगा. लेकिन उसने ऐसा काम किया जिसके बारे में लड़की ने कल्पना भी नहीं की थी. लड़का, कड़ाके की ठंड में लड़की को बस स्टॉप पर ही उतारकर चला गया. खुद लड़की ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी बयां की है.
उसने Reddit पर पोस्ट कर बताया कि उस दिन जमा देने वाली ठंड थी. लड़के के पास कार थी तो लगा कि वो मुझे घर तक छोड़ देगा. लेकिन उसने मुझे बस स्टॉप पर ही उतार दिया और अकेले घर जाने के लिए कह दिया.
लड़के के इस बर्ताव से लड़की खफा हो गई और उसने Tinder पर उसे ब्लॉक कर दिया. इसके बाद लड़के ने उसे टेक्स्ट मैसेज कर नाराजगी का कारण पूछा. हालांकि, अपनी गलती मानने के बजाय उसने लड़की को Neddy और Clingy Person करार दिया.
लड़की ने लड़के से हुई चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें वो उससे नाराजगी की वजह पूछता है. जवाब में लड़की कहती है कि तुमने मुझे भीषण ठंड में बस स्टॉप पर छोड़ दिया, वो भी बिना कोई वजह बताए.
इसके रिप्लाई में लड़का कहता है कि उस वक्त मेरे रूममेट को मेडिकल इमरजेंसी पड़ गई थी, इसलिए तत्काल निकलना पड़ा. हालांकि, लड़की ने इसे लड़के की बहानेबाजी बताया.
लड़की के इस पोस्ट पर कई Reddit Users ने प्रतिक्रिया दी है. किसी ने लड़के के व्यवहार को गलत ठहराया तो किसी ने लड़की से सहानुभूति दिखाई. एक यूजर ने कहा- लड़की को फिर कभी उस लड़के से बात नहीं करनी चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा- ऑनलाइन दोस्ती करने से पहले सामने वाले के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए.