China में बवंडर: 10 की मौत, 137 घर ध्वस्त, 1646 इमारतें क्षतिग्रस्त…

राष्ट्रीय

चीन पर लगातार एक के बाद एक आफत आती जा रही है. अभी हाल ही में दक्षिणी-पूर्वी तटीय इलाकें में तूफान की वजह से बाढ़ आई थी. अब बवंडर ने तबाही मचा दी. 10 लोगों को मार डाला. सुकियान शहर की हालत पस्त कर दी. चीन में बवंडर कम आते हैं. लेकिन ये बवंडर बेहद भयानक था. जिसने काफी ज्यादा तबाही मचाई है.

Tornado Torns China

इस टॉरनैडो से पहले मौसम विभाग ने भयानक बारिश और तेज हवाओं की आशंका जताई थी. लेकिन मौसम ऐसा बदला कि यह टॉरनैडो में बदल गया. इसने पीले सागर के पास मौजूद तटीय राज्य जियांगसू के कई इलाकों में अफरा-तफरी मचा दी. पेड़-पौधे उखड़ गए. बिजली के खंभे नीचे गिर गए. तारें टूट गईं. कई जगहों पर आग लग गई.

Tornado Torns China

यह टॉरनैडो मंगलवार को कम समय के लिए आया था लेकिन इसने भयानक तबाही मचाई. सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. इनमें उड़ती हुई कारें दिख रही हैं. टूटी हुई बिजली की तारें दिख रही हैं. मलबा उड़ता हुआ दिख रहा है. सुकियान की सड़कों और गलियों में टूटी-फूटी चीजें पड़ी थीं.

Tornado Torns China

चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर किसी ने लिखा है कि मैं अपने घर के दरवाजे पर था. इतनी जल्दी और तेजी से बवंडर आया कि छतों पर लगो सोलर पैनल्स उड़ गए. पेड़ हवा में उड़ रहे थे. दो मिनट के लिए कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. सुकियान के अलावा यानचेंग इलाका भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

Tornado Torns China

सरकारी चैनल सीसीटीवी के मुताबिक 10 लोग मारे गए हैं. चार बुरी तरह से जख्मी हैं. वजह थी टॉरनैडो ने घनी आबादी वाले इलाके को अपनी लपेट में ले लिया. इसकी वजह से सुकियान में 1646 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं. यानचेंग में पांच और सुकियान में पांच-पांच लोग मारे गए हैं.

Tornado Torns China

टॉरनैडो के आने से पहले और उसके बाद तक चॉन्गक्विंग के दक्षिण-पश्चिम इलाके, गुईझोउ के दक्षिण-पश्चिम इलाके, दक्षिणी हुनान, पूर्वी अनहुई और मध्य हुबेई में भी चेतावनी जारी की गई थी. मॉनसून के समय चीन में इस तरह के मौसमी बदलाव देखने को मिलते हैं, कहीं तेज बारिश तो कहीं तेज तूफान या बवंडर आना.

Tornado Torns China

हाल ही में हुई बारिश की वजह से चीन का दक्षिण-पूर्वी इलाका अभी परेशान और बर्बाद हुआ था. सैकड़ों लोग मारे गए थे. वजह थी बारिश से होने वाली भूस्खलन. वजह था एक भयानक तूफान जिसका नाम था हैकुई. इस टॉरनैडो से करीब 5500 लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं. 137 मकान तो पूरी तरह से गिर गए हैं.

Tornado Torns China

400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. चीन में पिछले कई हफ्तों से लगातार अलग-अलग प्रकार के मौसम देखने को मिल रहे हैं. ये सारे के सारे एक्सट्रीम वेदर इवेंट्स हैं. जो जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से हो रहे हैं.