CG : मुसलाधार बारिश से गरियाबंद जिले के राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के गांव टापू में तब्दील

मैनपुर क्षेत्र में हो रही मुसलाधार बारिश के चलते दर्जनो ग्रामो के संपर्क मैनपुर मुख्यालय से कट गया। राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के 65 पारा टोला ग्रामो का संपर्क टूट गया है । यह गांव टापू में तब्दील हो गया है। नदी नाले पूरे उफान पर है जिसके कारण कई स्कूलों के दरवाजे नहीं खुल पाये। एक दर्जन से ज्यादा कच्चे मकान टूटकर धराशाही हो गया तो कही -कही पेड़ गिरने के साथ ही पिछले 18 घंटो से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। 24 घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के तीन दर्जन से ज्यादा ग्रामो में बारिश के इन दिनो में ग्रामीणो को नरकीय जिंदगी जीवन बसर करना पड़ रहा है लंबे समय से पुल पुलिया निर्माण की मांग किया जा रहा है पुल पुलिया निर्माण नही होने के कारण कई ग्राम बारिश के दिनो में गांव टापू में तब्दील हो जाने से चांवल दाल, मिट्टी तेल, खाद बीज ले जाने के लिए भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। वही इन ग्रामो में जरूरत के समय संजीवनी एक्सप्रेस, महतारी एक्सपे्रस एंबुलेंस सुविधा का भी लाभ नही मिल पाता मरीजो को अस्पताल तक पहुंचाने में खाट और कांवर का उपयोग करना पड़ता है।
जिला पंचायत सदस्य ने बताया – राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के निवासी एवं जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने बताया पिछले 24 घंटे से मुसलाधार बारिश के कारण अड़गड़ी, जरहीडीह, शोभा, बाघनाला पूरे उफान पर है। इन नदी नालो में पुल निर्माण नही होने के कारण ग्रामीण आना जाना नही कर पा रहे है क्षेत्र के 65 ग्राम टापू में तब्दील हो गया है। जान जोखिम में डालकर लोग आना जाना करने मजबूर हो रहे है हालंकि कुछ नदी नालो में पुलिस के जवान तैनात किये गये है। बताया बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है लोगो का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है यह मार्ग ओड़िशा मुख्य कारीडोर मार्ग है जो ओड़िशा रायघर को जोड़ता है।