लालू के छुए पैर, राबड़ी के लिए लाईं साड़ी… महागठबंधन से पहले ममता बोलीं- विपक्ष एक साथ लड़ेगा

राष्ट्रीय

बिहार की राजधानी पटना में कल विपक्षी एकता को लेकर बड़ी बैठक होने जा रही है. इसकी मेजबानी सीएम नीतीश कुमार कर रहे हैं. इस अहम मीटिंग के लिए कई विपक्षी पार्टियों के नेता पटना पहुंच गए हैं. इसी क्रम में टीएमसी की प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज लालू यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू जी पूरी तरह से स्वस्थ हैं, उनको देखकर बहुत खुशी हो रही है. लालू जी और हमारे संबंध बहुत मधुर रहे हैं. कल होने वाली बैठक में क्या कुछ होगा, आज नहीं कह सकते हैं. बस हम लोग यह तय करने आए हैं कि सब लोग एक साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे. बाकी बातों का जवाब कल बैठक के बाद देंगे.

ममता ने लालू से मुलाकात के बाद कहा कि हमारा कनेक्ट फैमिली की तरह है. मैं लालू जी का बहुत सम्मान करती हूं, राबड़ी देवी, लालू से मुलाकात के बाद मैं खुश हूं. वह एक वरिष्ठ नेता हैं. वह कई दिनों तक जेल और अस्पताल में थे. लालू यादव अभी भी फिट हैं और वह बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं.

ममता ने कहा कि विपक्षी नेता “एक परिवार की तरह” एक साथ भाजपा से लड़ने के लिए पटना में एकत्र हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम यहां इसलिए आए हैं क्योंकि हम एक साथ लड़ेंगे, हम एक परिवार की तरह लड़ेंगे. इस दौरान उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी साथ थे.

वहीं, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का ऑर्डिनेंस का मुद्दा मुख्य मुद्दा नहीं है. हालांकि ये संभव है कि इस बैठक में इस पर चर्चा हो. लेकिन असली मुद्दा ये है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कैसे हराया जाए. उस पर चर्चा करना जरूरी है.