छत्तीसगढ़ : बारिश के मौसम में छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। खासकर बस्तर के दो प्रमुख वाटरफॉल पर्यटकों को खूब लुभा रहे हैं। एशिया का नियाग्रा कहे जाने वाले चित्रकोट जल प्रपात और तीरथगढ़ जल प्रपात पूरी तरह शबाब पर है चित्रकोट वाटरफॉल के किनारे तक जाकर लोग रेलिंग पर बैठ रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं। जबकि वहां नहीं बैठने का चेतावनी बोर्ड भी लगा है। वहीं तीरथगढ़ को देखने पहुंच रहे लोग झरने के नीचे बैठकर नहा रहे हैं। ऐसे में अचानक जल स्तर बढ़ता है तो पर्यटकों के लिए जान का खतरा हो सकता है।