मध्यप्रदेश : पीथमपुर के तारपुरा गांव में रामकी एनवायरो फैक्ट्री में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फैक्ट्री के इंसीनरेटर में पहले ट्रायल रन में 10 टन कचरा नष्ट किया जाएगा। मौके पर मध्यप्रदेश प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों समेत अन्य अफसर मौजूद हैं। फैक्ट्री परिसर के अंदर स्पेशल आर्म्ड फोर्स के 130 जवान तैनात हैं। परिसर के बाहर डीएसपी रैंक के अधिकारी भी हैं। आसपास के सभी रास्तों की नाकाबंदी की गई है। बिना पूछताछ किसी को भी कंपनी परिसर के पास जाने की इजाजत नहीं है। वहीं, पीथमपुर शहर में इंदौर देहात और धार जिले के 24 थानों के पुलिसकर्मी सुरक्षा-व्यवस्था संभाल रहे हैं। करीब 650 जवान शहर के अलग-अलग चौराहों, कॉलोनियों और तारपुरा गांव में मौजूद हैं। 10 से ज्यादा गाड़ियां शहर भर में गश्त कर रही हैं। इंदौर कमिश्नर दीपक सिंह भी दोपहर करीब 12 बजे पीथमपुर पहुंचेंगे। मध्यप्रदेश प्रदूषण विभाग के रीजनल अधिकारी ने बताया कि कचरे से निकलने वाली राख, गैस, सॉलिड पार्टिकल और पानी को उचित तरीके से नष्ट किया जाएगा। यह पूरा काम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की निगरानी में होगा। एसडीएम का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार संबंधित एजेंसी प्रोटोकॉल के अनुसार काम कर रही हैं। लॉ एंड ऑर्डर के लिए इलाके में व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
#WATCH पीथमपुर, मध्य प्रदेश: पीथमपुर SDM प्रमोद गुर्जर ने यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट जलाने के मामले पर कहा, “… निपटान के संबंध में न्यायालय के जो भी निर्देश हैं, उन निर्देशों के पालन में सभी संबंधित विभाग प्रोटोकॉल के तहत अपनी कार्रवाई कर रहे हैं…” pic.twitter.com/aTaFacmRWJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025