पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा के दूसरे गुट ने आज भारत बंद बुलाया हुआ है. जिसमें ट्रेड यूनियनें भी शामिल हैं. लेकिन किसानों के इस बंद को प्रमुख व्यापारिक संगठनों का समर्थन नहीं मिला है. कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) में महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री शंकर ठक्कर ने कहा कि आज 16 फरवरी को भारत बंद के आह्वान में व्यापारी शामिल नहीं होंगे. महाराष्ट्र समेत देश भर के सभी बाज़ार पूरे तौर पर खुले रहेंगे और सामान्य रूप से कारोबार होगा- कैट सबसे बड़ा व्यापारिक संगठन है.
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया है कि व्यापारी भारत बंद के दौरान अपने संस्थानों को खुले रखेंगे. जो जनता को आवश्यक सामग्री और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. शंकर ठक्कर अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष भी हैं जो अक्सर अपने बयानों में किसानों को तिलहन फसलों की एमएसपी मिलने की वकालत करते हैं, लेकिन उन्होंने बंद का समर्थन करने से इनकार कर दिया है.
भारत बंद में नहीं शामिल होंगे व्यापारी#FarmersProtest #BharatBandh#FarmerProtestInDelhi #FarmerProtest2024https://t.co/eeTaE46Ckz
— Sarita Sharma (@SaritaSharma24) February 16, 2024