छत्तीसगढ़ : केशकाल घाट में हर दूसरे दिन लगने वाली जाम की समस्या से अब तक मुक्ति नहीं मिल सकी है। लोगों को एक बार फिर जाम की समस्या का सामना करना पड़ा है। राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर केशकाल घाट में जाम लगी. जाम लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। बुधवार को ट्रेलर पलट गई थी जिसे आज उठाने की प्रक्रिया शुरू किया गया और देखते ही देखते वाहनों की कतार लगती चली गई।
जानकारी के अनुसार ट्रेलर में लोहे से बना फेब्रिकेशन सामान लोड था और यह जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था। हादसे के बाद, रायपुर की ओर से आने वाले सभी 16 चक्के से अधिक बड़े वाहनों को दादरगड़ में रोक दिया गया है। केशकाल पुलिस जवानों के साथ मौके पर तैनात हुए, और वन वे कर वाहनों को धीरे-धीरे निकालने का प्रयास किया। यह सड़क हादसा केशकाल थाना क्षेत्र में हुआ है।