बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 4 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

राष्ट्रीय

बिहार में बड़ा रेल हादसा हुआ है। दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की देर रात लगभग 9.45 बजे 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ गया। रेल हादसे पर आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में अब तक चार यात्रियों की मौत की सूचना है। 70 यात्री घायल हैं। मृतकों में से तीन की पहचान हो गयी है। एक की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों का इलाज 7 अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। 5 घायलों को उनके घर पहुंचाया जा चुका है। एसडीआरएफ की 3 टीमें राहत- बचाव कार्य में जुटी हैं।

दुर्घटना की सूचना पर डुमरांव के एसडीओ कुमार पंकज सहित ब्रह्मपुर थाने की पुलिस राहत और बचाव कार्य को मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा है। आम लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं। रेल सूत्रों ने बताया कि बक्सर से खुलने के बाद नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस अपनी रफ्तार में चल रही थी। रेल सूत्रों ने बताया कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप प्वाइंट चेंज करने के दौरान ट्रेन तेज झटके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि रघुनाथपुर पश्चिमी गुमटी के समीप तेज आवाज के साथ ट्रेन के डिब्बे बेपटरी होकर पलट गए। पलभर में डिब्बे में यात्रियों की चीख पुकार मच गई। रात होने के बाद भी रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उस ओर दौडे और इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी।

पीएमसीएच व आईजीआईएमएस में बेड सुरिक्षत रखें गए
रेल हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग और पटना जिला प्रशासन भी देर रात हरकत में आ गया। पटना के दो बड़े अस्पतालों में जिला प्रशासन की तरफ से बेड सुरिक्षत रखने के निर्देश जारी कर दिए गए। सिविल सर्जन के साथ ही पीएमसीएच और आईजीआईएमएस प्रशासन को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच में 25 बेड फिलहाल सुरिक्षत रखे गए हैं। वहीं आईजीआईएमएस में भी रेल हदसे में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए बेड रिजर्व कर दिया गया है। इसके अलावा यदि जरूरत पड़ी तो राजधानी के अन्य अस्पतालों में भी इलाज के इंताजम रखे गए हैं।

बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप हुये रेल हादसे को लेकर देर रात एडीजी रेलवे बच्चू सिंह मीणा ने अधिकारियों को मौके पर कैंप करने के निर्देश दिये। एडीजी ने रेल आईजी राजेश त्रिपाठी और एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर को तत्काल रवाना होने को कहा। इसके बाद दोनों अधिकारी देर रात ही हादसास्थल पर पहुंच गये। एडीजी रेलवे ने कहा कि स्थानीय प्रशासन से उनकी टीम संपर्क में है। रेल पुलिस के अतिरिक्त जवानों को भी हादसास्थल पर भेजा गया है। जख्मी यात्रियों को हरसंभव मदद करने के निर्देश रेल पुलिस के अधिकारियों व जवानों को दिये गये हैं। रेल पुलिस की टीम स्थानीय ग्रामीणों के संपर्क में भी है ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे भी सहायता ली जा सके। वहीं आसपास के रेल थानेदारों को भी राहतकार्य में लगाया गया है।