छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के भनवारटंक में हुए सुपर लांगहाल मालगाड़ी हादसे की जांच कोलकाता के रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे। जांच आयुक्त समेत तकनीकी टीम शुक्रवार को पहुंचेगी। यह टीम भनवारटंक पहुंचकर हादसे की जांच करेगी। डाउन लाइन में रेलवे ने यातायात शुरू किया. लगभग 36 घण्टो बाद शुरू किया जा सका डाउन लाइन में यातायात शुरू पेंड्रारोड स्टेशन से सबसे पहली ट्रेन अजमेर से चलकर दुर्ग की ओर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18208 यात्री गाड़ी की गई अप लाइन में राहत और सुधार कार्य अब भी जारी, यात्रियों को लिए ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से यात्रियों में मिलेगी राहत
