110 km प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरी ट्रेन, रेलवे क्रॉसिंग पर 5 सेकंड में ऐसे बची जान, दिल दहला देने वाला विडियो वायरल

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के इटावा से एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है, जहां पर बाइक सवार शख्स ट्रेन के नीचे आने से बाल-बाल बच गया. लेकिन उसकी बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई और उसके परखच्चे उड़ गए. दरअसल, 26 अगस्त को झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस हटिया से बिहार जा रही थी. तभी रेलवे फाटक के पास यह हादसा हो गया.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना रामनगर रेलवे फाटक पर घटी. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार शख्स ने अपनी जान बचाने के लिए बाइक को ट्रैक पर छोड़ दिया. ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही थी. अगर शख्स बाइक छोड़कर वहां से नहीं जाता तो वह भी ट्रेन की चपेट में आ जाता.

इसके अलावा कई और लोग भी उस दौरान रेलवे फाटक क्रॉस कर रहे थे. ट्रेन को दूर से आता देख सभी लोग वहां से पीछे हट गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि आमतौर पर रेलवे क्रासिंग पर लोग इस तरह का जोखिम उठाते हैं, जिसकी वजह से हादसों का खतरा बना रहता है.

वहीं, जैसे ही बाइक ट्रेन की चपेट में आई, ड्राइवर ने ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. फिर तुरंत इस हादसे की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची. ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक के टुकड़ों को बाहर निकाला गया. तब जाकर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.

इस वायरल वीडियो पर रेल प्रशासन बोलने को तैयार नहीं है. बता दें, इस तरह की घटनाओं पर लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है. उधर, स्थानीय दुकानदार विद्याराम बाथम का कहना है कि यहां पर अगर पुलिस की ड्यूटी रहे तो कोई व्यवस्था गड़बड़ ना हो. लेकिन फिर भी लोग कानून का पालन नहीं करते हैं. लोग मानते नहीं हैं और हादसों को जन्म देते रहते हैं इससे पहले भी कई प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं.