होली पर घर जाने की तैयारी कर रहे लोगों के सामने वापस लौटने की चिंता अभी से होने लगी है। रेलवे ने त्योहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में सिर्फ जाने का टिकट मिल रहा है, लौटने का टिकट नहीं। दुर्ग से छपरा जाने वाली ट्रेन में टिकट मिल रहा है, लेकिन आईआरसीटीसी की साइट पर छपरा से दुर्ग आने वाली ट्रेन के बारे में जानकारी नहीं है। यही कारण है कि सैकड़ों यात्रियों के सामने लौटने की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार लग गया है। रेलवे के अफसरों की माने तो कुछ तकनीकी खामी की वजह से साइट पर ट्रेन सो नहीं हो पा रही है। जल्द ही इस समस्या को ठीक कर लिया जाएगा। तब तक यात्री अपनी टिकट बुक कर सकेंगे। रायपुर रेलवे स्टेशन से उत्तर-प्रदेश, बिहार, पुणे, दिल्ली और मुंबई जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें मार्च तक पैक हो गई हैं। यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। ऐसे में यात्रियों के पास तत्काल टिकट ही एक मात्र विकल्प है। होली पर बाहर जाने वाले आरक्षण केंद्र पर कंफर्म टिकट पाने के लिए सुबह से ही जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें कंफर्म टिकट होली के बाद की तारीखों का ही मिल रहा है।
रेलवे ने होली पर छपरा से दुर्ग 26 मार्च, पुणे से संबलपुर के लिए 19, 26 मार्च और 2 अप्रैल, पटना से दुर्ग 23 मार्च और दरभंगा से सिकंदराबाद के लिए 23 और 28 मार्च को स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इन ट्रेनों का रेलवे की साइड पर टिकट शो नहीं हो रहा है।