झारखंड के जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से एक प्रशिक्षण विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लापता हो गया, जिससे हड़कंप मच गया। विमान में पायलट के अलावा एक ट्रेनी भी सवार था। घटना मंगलवार दोपहर की है। ट्रेनी विमान के क्रैश होने की आशंका जताई जा रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन और जिला प्रशासन ने विमान की तलाश शुरू कर दी है। एविएशन कंपनी अलकेमिस्ट एविएशन का यह प्रशिक्षण विमान उड़ान भरने के लगभग 15 मिनट बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल के संपर्क से बाहर हो गया। विमान का आखिरी लोकेशन जमशेदपुर के डिमना डैम के पास दर्ज किया गया था। हादसे की आशंका को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन को सूचित किया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। खबर है कि विमान पटमदा थाना क्षेत्र के आमदा पहाड़ी वन क्षेत्र में गिरा है। एयरपोर्ट प्रबंधन, एविएशन कंपनी के अधिकारी और वन विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। ट्रेनी विमान की आखिरी लोकेशन डिमना डैम के पासएविएशन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया, ‘उड़ान भरने के करीब 15 मिनट बाद विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क पूरी तरह टूट गया। इसका आखिरी लोकेशन जमशेदपुर के डिमना डैम के पास दर्ज किया गया था।