यात्रीगण ध्यान दे ! छत्तीसगढ़ की 8 ट्रेनें कैंसिल, चांपा और सारागांव रोड पर बन रहा ओवर ब्रिज… देखे लिस्ट

क्षेत्रीय

बिलासपुर रेल मंडल के चांपा एवं सारागांव रोड में चांपा-कोरबा-कटघोरा सेक्शन नेशनल हाइवे में रोड ओवरब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लांचिंग कार्य पांच दिन चलेगा। इसके चलते 8 लोकल ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। दो गाड़ियों को गंतव्य से पहले समाप्त और प्रस्थान बिंदु के बाद वाले स्टेशन से शुरू किया जाएगा।

रद्द होने वाली गाड़ियां:-

19, 20, 29 जुलाई, 4 एवं 8 अगस्त को गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल।

20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त को गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल।

20, 21, 30 जुलाई व 5 एवं 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08738 बिलासपुर- रायगढ़ मेमू स्पेशल।

20, 21, 30 जुलाई व 5 एवं 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08737 रायगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल।

20, 21, 30 जुलाई व 5 एवं 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर- गेवरा रोड मेमू स्पेशल।

20, 21, 30 जुलाई व 5 एवं 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल।

20, 21, 30 जुलाई व 5 एवं 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल।

20, 21, 30 जुलाई व 5 एवं 9 अगस्त’ को गाड़ी संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल।

इसके अलावा 20, 21, 30 जुलाई व 5 एवं 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी। यह गाड़ी बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी ।20, 21, 30 जुलाई व 5 एवं 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी