दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की बिलासपुर जोन से चलने वाली यात्री ट्रेनों के रद्द होने से एक बार फिर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जंक्शन, कोंडपल्ली जंक्शन और विजयवाड़ा रेल मंडल के विजयवाड़ा गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है. इसलिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कुछ ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं इसकी वजह से बिलासपुर जोन की कोरबा से चलने वाली ट्रेन कोरबा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22647 1,4,8 से लेकर 11, 15, 18, 22 मई को रद्द रहेगी. वहीं, 29 अप्रैल के बाद मई के महीने में 2, 6, 9, 13,16 और 20 मई को कोचुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेली कोरबा एक्सप्रेस बंद रहेगी.
इसके अलावा रेलवे प्रबंधन ने कुछ ट्रेनों के रूट परिवर्तित करने की जानकारी भी दी है. ये गाड़ियां विशाखापत्तनम विजयवाड़ा- रायगढ़- टिटलागढ़- रायपुर- नागपुर होकर रवाना होगी. 29 अप्रैल को 3, 6, 10, 17 और 20 मई को विशाखापट्टनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम- विजयवाड़ा-रायगढ़ – टीटलागढ़ -रायपुर- नागपुर होकर रवाना होगी. वहीं, 28 अप्रैल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस विशाखापट्टनम विजयवाड़ा- रायगढ़ -टीटलागढ़ रायपुर- नागपुर होकर रवाना होगी.