सूरजपुर में धर्मसभा में शामिल हुए टी.राजा, कहा- ‘हिंदू शस्त्र विद्या सीखें ,जो लड़ेगा नहीं वह मारा जाएगा’

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में कल सोमवार को धर्मसभा का आयोजन किया गया। इस धर्मसभा में हैदराबाद के गोशामहल से विधायक टी राजा शामिल हुए। धर्मसभा को संबोधित करते हुए विधायक टी राजा ने कहा कि हिंदू शस्त्र विद्या सीखें। जो लड़ेगा नहीं, मारा जाएगा. इसमें महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, हैदराबाद के गोशामहल विधायक टी राजा सिंह सहित बड़ी संख्या में आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं भी शामिल हुए. उन्होंने ओवैसी के लिए गली का प्रयोग करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को भारत में रहने का अधिकार नहीं है. इनको देश से बाहर भेजना चाहिए. टीराजा ने छत्तीसगढ़ सरकार को लेकर कहा कि आप लोग खुशकिस्मत हैं कि छत्तीसगढ़ में भगवा सरकार है. साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी और राहुल गांधी के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग किया. उन्हें भी देश से बाहर जाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पहले देश में सिर्फ एक बाबर था, जबकि अब देश के गली मोहल्ले में कई बाबर हो गए हैं. धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने युवाओं से शस्त्र उठाने की अपील की और कहा कि पूरे देश में लव जिहाद की मुहिम चलाई जा रही है, जिसकी जिम्मेदारी सिमी जैसे आतंकवादी संगठन को दी गई है