छत्तीसगढ़ में ASP रैंक के 13 अफसरों का ट्रांसफर, श्वेता श्रीवास्तव ​​​​​​​बनीं रेल अधीक्षक, देखिए लिस्ट

क्षेत्रीय

राज्य सरकार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इनमें पुलिस हेडक्वार्टर में सहायक पुलिस निरीक्षक रैंक पर तैनात अफसर श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा को अब रेल पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 13 पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है, जिनमें से ज्यादातर एएसपी स्तर के अफसर हैं पंकज चंद्रा को 13 बटालियन छत्तीसगढ़ बल बांगो कोरबा में पदस्थ किया गया है. वहीं विवेक शुक्ला को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर, एएसपी जयंत वैष्णव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बघेरा दुर्ग और प्रशांत शुक्ला को रायपुर ट्रैफिक एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है. छत्तीसगढ़ शासन के गृह एवं सचिव के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी हुआ है इसके अलावा नीतीश कुमार ठाकुर को एएसपी, विशेष शाखा, कांकेर से एएसपी, कटघोरा, कोरबा. नेहा वर्मा को एएसपी, कटघोरा, कोरबा से जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, बस्तर. पंकज पटले को एएसपी, मुंगेली से एएसपी, कोरिया. राकेश कुमार कुर्रे को उप सेनानी, 12वीं वाहिनी, छसबल, रामानुजगंज से एएसपी, पखांजूर, कांकेर. हरीश यादव को उप सेनानी, 2री वाहिनी, छसबल, सकरी, बिलासपुर से एएसपी, जिला सक्ती. रमा पटेल को एएसपी, सक्ती से उप सेनानी, 4थी वाहिनी, माना, रायपुर. जयप्रकाश बढ़ई को एएसपी, कांकेर से उप सेनानी, 3री वाहिनी, छसबल, अमलेश्वर, दुर्ग की जिम्मेदारी सौंपी गई है