छत्तीसगढ़ में आबकारी अधिकारियों का ट्रांसफर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग के अफसर हटाए गए

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के 34 अफसरों का तबादला किया गया है। इसमें रायपुर के आबकारी उपायुक्त विकास गोस्वामी अंबिकापुर भेज दिया गया है। बस्तर से उपायुक्त अरविंद पाटले को नवा रायपुर आबकारी कार्यालय भेजा गया है। आबकारी विभाग में बड़े स्‍तर पर ट्रांसफर किए गए हैं। इसको लेकर जो ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है, उनमें उपायुक्त, सहायक आयुक्त आबकारी और जिला आबकारी अधिकारी हैं। इसमें 16 उपायुक्त और सहायक आयुक्त आबकारी के साथ ही 13 जिला आबकारी अधिकारी भी हैं, जिनका ट्रांसफर किया गया है