छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 IAS और तीन IPS अफसरों का ट्रांसफर किया है। IAS श्यामलाल धावड़े को छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा से आईपीएस अफसर प्रफुल्ल ठाकुर को हटा दिया गया है। उनकी जगह डॉ. लाल उमेंद सिंह को भेजा गया है। सिंह 2011 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इसके साथ ही आईएएस अफसरों में डोमन सिंह को बस्तर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है।
