उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया. कल शुक्रवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. इस लिस्ट के मुताबिक कई जिलों के डीएम बदल दिये गए हैं. इसमें राजधानी लखनऊ, प्रयागराज और मुजफ्फरनगर जैसे जिले शामिल हैं. सरकार के जारी आदेश के मुताबिक 13 आईएएस अफसरों के तबादले किये गए हैं. इन्हें तत्काल प्रभाव से पदभार संभालने के निर्देश दिये गये हैं.
बुलंदशहर के डीएम रहे सीपी सिंह (चंद्रप्रकाश सिंह) को अब राजधानी लखनऊ का डीएम बनाया गया है. वहीं, लखनऊ के डीएम रहे सूर्यपाल सिंह गंगवार को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. बरेली की नगर आयुक्त निधि गुप्ता अमरोहा का डीएम बनाया गया है. IAS उमेश मिश्रा को मुजफ्फरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया. IAS घनश्याम मीणा को हमीरपुर में जिलाधिकारी तैनात किया गया. इसके साथ ही जौनपुर के नए डीएम IAS दिनेश बनाए गए. तो वहीं, महाकुंभ मेले से पहले प्रयागराज में IAS रविंद्र मंडेर को डीएम बनाया गया. ताजनगरी आगरा के नए डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी होंगे. आजमगढ़ में IAS नवनीत चहल को डीएम बनाया गया. IAS रवीन्द्र सिंह को फतेहपुर का डीएम बनाया गया. IAS भानु गोस्वामी राहत आयुक्त बनाए गए हैं. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी अरविन्द चौहान को शामली का डीएम बनाया गया है.जारी आदेश के मुताबिक, सभी अधिकारियों को तत्काल नए पदों की जिम्मेदारी ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं
उत्तर प्रदेश में 13 आईएएस अफसर का तबादला, कई जिलों के जिलाधिकारी बदले। pic.twitter.com/azs5NQBirh
— Devendra singh (@dev_journol) September 14, 2024