छत्तीसगढ़ सरकार ने दुर्ग जिले के संयुक्त कलेक्टर दीपक कुमार निकुंज का ट्रांसफर कर दिया है। उन्हें प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित कर सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भेज दिया गया है। मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग की अवर सचिव क्लेमेंटीना लकड़ा के हस्ताक्षर के साथ इस आदेश को जारी किया गया है। आदेश में दुर्ग जिले के संयुक्त कलेक्टर दीपक कुमार निकुंज का तबादला किया गया है। प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय अटल नगर नवा रायपुर भेज दिया गया है। चर्चा है कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला शीघ्र हो सकता है।