राजस्थान : आईपीएस समेत 58 अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

राष्ट्रीय

राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने शुक्रवार की देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. देर रात जहाँ 53 आईएएस और 13 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया गया. तो वहीँ 24 आईपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है. इसके साथ ही 34 आईएफएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर हुआ है जारी आदेश के अनुसार, एपीओ चल रहे पांच अधिकारियों को पोस्टिंग दी गयी है. कई जिलों के डीसीपी और एसपी को बदल दिया गया है. आईपीएस एस. परिमला कार्मिक, पुलिस मुख्यालय में आईजी बनाया गया है. आईपीएस किशन सहाय मीणा आईजी, मानवाधिकार, पुलिस मुख्यालय, जयपुर नियक्त किया गया है. आईपीएस सत्येंद्र सिंह आईजी, सीआईडी (सीबी), जयपुर भेजा गया है. आईपीएस रमेश मौर्य को सीआईडी (सीबी) का एसपी नियुक्त किया गया है. आईपीएस सागर राणा को दौसा का एसपी बनाया गया है. आईपीएस रंजीता शर्मा को एसपी (मुख्यालय) पुलिस मुख्यालय, जयपुर भेजा गया है.

आईपीएस शाहीन सी को पुलिस उपायुक्त (यातायात), पुलिस आयुक्तालय बनाया गया है. आईपीएस रमेश को कमांडेंट, 10वीं बटालियन, आरएसी, बीकानेर की जिम्मेरदारी मिली है. आईपीएस डॉ. प्यारे लाल शिवरन को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, बीकानेर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.

भजनलाल सरकार ने 34 आईएफएस अफसरों का ट्रांसफर किया है. पवन कुमार उपाध्याय को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक, समन्वय, राजस्थान, जयपुर नियुक्त किया. अनुराग भारद्वाज को प्रधान मुख्य वन संरक्षक, कार्य आयोजना एवं वन बंदोबस्त एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक, आई टी.. राजस्थान, जयपुर की जिम्मेदारी मिली है. के. सी. ए. अरूण प्रसाद को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, एफ.सी.ए. जयपुर एवं परियोजना निदेशक, आर. एफ.बी.पी.-2. जयपुर बनाया गया है