CG NEWS : निरीक्षक और उपनिरीक्षक समेत 30 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, आदेश जारी

छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड के निर्णय के बाद कुल 30 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. तबादला लिस्ट में शामिल अधिकारियों में 25 निरीक्षक (इंस्पेक्टर), 3 उप निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर), 1 रक्षित निरीक्षक (रिजर्व इंस्पेक्टर), और 1 सहायक उप निरीक्षक (असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर) हैं. इन सभी को उनकी वर्तमान तैनाती से हटाकर नए स्थानों पर भेजा गया है.
राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड के निर्णय पर 30 अधिकारियों का यह तबादला किया गया है. जिसमें 25 निरीक्षक, 3 उपनिरीक्षक, एक रक्षित निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक का तबादला किया गया. छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी किया गया.